Kalanjali2024: कानपुर में होने जा रहा है। विशाल मेगाफेस्ट Kalanjali2024 यह एक अंतरकालेजयी टेक्नो-कल्चरल फेस्ट है जिसे 16 से 22 फरवरी तक जागरण एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस विशाल मेगा इवेंट में प्रतिष्ठित डिग्री कालेजों और व्यावसायिक संस्थानों के लगभग चार हजार छात्र-छात्राओं के उत्साहपूर्वक भागीदारी करेंगे। Kalanjali2024 #JimmcKalanjali2024 #KALANJALI
JimmcKalanjali2024
Kalanjali2024 अंतरकालेजयी टेक्नो-कल्चरल फेस्ट का उद्देश्य डांस, ड्रामा, म्यूजिक, फाइन आर्ट, लिटरेचर, ग्राफिक और मल्टीमीडिया, बिजनेस प्लान, तकनीकी आदि क्षेत्रों में छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। छात्र छात्राओं की प्रतिभा में निखार लाना है।
एक सप्ताह तक चलने वाले Kalanjali2024 महोत्सव का समापन 22 फरवरी को एक समारोह के साथ होगा जिसमें विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा और इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
JimmcKalanjali2024 जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के तहत जागरण कालेज ऑफ आर्ट, साइंस एण्ड कामर्स, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड मॉस कम्युनिकेशन और जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एनिमेशन की इसमें सहभागिता है। कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर डा. हेमा अरोड़ा हैं।
कोरोना काल के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण प्रस्तुति है जिसमें छात्र छात्राओं की विशाल भागीदारी रहेगी। छात्र छात्राओं के लिए अपनी प्रतिभा में निखार लाने और अवसर की पहचान का यह एक बड़ा अवसर होगा।
About KALANJALI2024
KALANJALI2024 is an intercollegiate techno- cultural fest which will be organized by Jagran Education Foundation from 16th to 22nd February 2024.
In this mega event 4000 students from renowned degree colleges and professional institutions are expected to participate with great zeal and enthusiasm.
Purpose JimmcKalanjali2024
The fest aims to create a platform for budding students to exhibit their talent in the field of dance, dramatics, music, fine arts, literature, graphics and multimedia, business plan, technology to name a few.
One week long fest will conclude on 22nd of February, 2024 with the Valedictory Function to felicitate the winners and showcasing the best performances held during the fest.