तीन “वी “ पर आधारित है डिजिटल मीडिया : प्रो0(डा0) संजय द्विवेदी
कानपुर: जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड मॉस कम्युनिकेशन , कानपुर में शुक्रवार कोे “ डिजिटल समय में प्रिंट मीडिया “ विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया । कार्यक्रम में आईआईएमसी के महा निदेशक डा0 संजय द्विवेदी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे ।
कैम्पस स्थित स्व0 योगेन्द्र मोहन गुप्त एकेडमिक सभागार में उपस्थित स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि डिजिटल मीडिया आज के दौर में तीन “वी “ पर आधारित है । वर्नाकुलर, वोइस और वीडियोज । उन्होंने एक अमेरिकन रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 2040 तक प्रिंट मीडिया लगभग समाप्त हो जाएगी । लेकिन यह पूर्ण सत्य नहीं हो सकता है । इसके पीछे तर्क देते हुए उन्होने बताया कि अभी भी तीन देश भारत, चीन और जापान में डिजिटल मीडिया के बढ़ते वर्चस्व के बावजूद प्रिंट मीडिया का महत्व कम नहीं हुआ है । प्रिंट मीडिया अपने मल्टी प्लेटफार्म के माध्यमों से अपनी महत्ता को लगातार बढा़ रही है । उदाहरण के तौर पर पहले अखबार ब्लैक एण्ड व्हाइट में छपते थे किन्तु डिजिटल मीडिया के प्रतिस्पर्धा के साथ कलर न्यूजपेपर प्रकाशन में प्रिंट मीडिया के पाठकों की संख्या पहले से और बढ़ी है । उन्होनें यह भी बताया कि 1991 से मीडिया क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आया । भारत ने डिजिटल कंवर्जन्स को बहुत जल्द अपना लिया था । जिसके परिणाम स्वरूप भारत में प्रिंट का महत्व कम नहीं हुआ है ।
मीडिया हमें तीन बातों से अवगत कराती है सूचना, शिक्षा और मनोरंजन । उन्होनें न्यूज और इनफार्मेशन में अंतर बताते हुए कहा कि न्यूज जर्नलिस्ट के माध्यम से आती है जिसमें विश्वसनीयता निहित होती है। जबकि सूचना आम जनता से कई माध्यमों से आती रहती हैं । कोई भी सूचना डिजिटल माध्यम पर संपूर्ण नहीं होती । जबकि समाचार पत्रों की खबरों को पूर्ण माना जाता है। डिजिटल सत्याग्रह के उन्होंने तीन कारक बताएं और स्टूडेंट्स को नसीहत देते हुए कहा कि “बुरा मत टाइप करें , बुरा मत लाइक करो और बुरा मत शेयर करो“ । उन्होंने कहा कि एजूकेशन में संपूर्णता तभी आएगी जब शिक्षा में तीन उचित चरणों में क्रमशः नैतिक शिक्षा, पर्यावरण शिक्षा और कौशल विकास शिक्षा को भी लागू किया जाए ।
दैनिक जागरण, कानपुर के संपादक श्री जीतेन्द्र शुक्ल ने भी महत्वपूर्ण बात शेयर करते हुए स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रिंट मीडिया में मीडिया प्रशिक्षुओं के लिए जॉब के अनंत अवसर हैं ।
स्टूडेंट्स ने श्री द्विवेदीजी से प्रश्नोत्तर काल में और नयी-नयी जानकारी प्राप्त की । कार्यक्रम की अध्यक्षता जागरण एजूकेशन फाउंडेशन के सीईओ डा0 जे0 एन0 गुप्त जी ने की उन्होंने अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया । इस विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन जेआईएमएमसी, कानपुर के निदेशक प्रो0 (डा0) उपेन्द्र पाण्डे ने किया । इस कार्यक्रम में जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट की डायरेक्टर श्रीमती दिव्या चौधरी एवं जागरण डिजिटल एनीमेशन के डायरेक्टर श्री अमरदीप सिंह , असिस्टेंट प्रोफेसर धीरज शर्मा भी उपस्थित थे ।