You are currently viewing Agri- Journ. ADMISSIONS OPEN:                           Two Year Post Graduation in Agri-Journalism and Science Communication Course

Agri- Journ. ADMISSIONS OPEN: Two Year Post Graduation in Agri-Journalism and Science Communication Course

Admissions open for Two Year Post Graduation in Agri-Journalism and Science Communication Course.
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर
एवं
दैनिक जागरण प्रणीत जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड मॉस कम्युनिकेशन
के संयुक्त तत्वावधान में देश के प्रथम

कृषि पत्रकारिता एवं विज्ञान संचार पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम

PG Diploma in Agri-Journalism & Science Communication, 2023-25
में प्रवेश अधिसूचना
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और राज्य सरकार के शीर्ष प्रतिष्ठित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (CSAU), कानपुर की कुलाधिपति महामहिम आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 11 जनवरी को, CSA कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय और दैनिक जागरण प्रणीत जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड मॉस कम्युनिकेशन के मध्य संपन्न हुए एमओयू के अनुपालन क्रम में दो वर्षीय कृषि पत्रकारिता एवं विज्ञान संचार पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (Two Years Post Graduate Diploma in Agri-Journalism & Science Communication- Course Code AJS) पाठ्यक्रम 2023-25 के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।

न्यूनतम योग्यता

कृषि स्नातक, बीजेएमसी, बीए-जेएमसी, पत्रकारिता व जनसंचार में तीन वर्षीय यूजी डिप्लोमा/ एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा, बीटेक, एमबीबीएस, बीएएमएस, जीएचएमएस, विज्ञान स्नातक अथवा न्यूनतम 2 वर्षीय पत्रकारिता, रेडियो-टीवी प्रस्तोता अनुबंध अनुभव के साथ फाइन आर्ट्स, सामाजिक विज्ञान, कला, कामर्स, स्नातक।

आयु सीमा

आवेदन की अंतिम तिथि तक न्यूनतम 18 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा नहीं।

सीटें

अधिकतम 40, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नियमानुसार आरक्षण।

agriculture journalism

प्रवेश आवेदन तिथियां व माध्यम

16 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक आनलाइन https://www.jimmckanpur.ac.in/ के माध्यम से।
आवेदन पंजीकरण व शुल्क आनलाइन – सामान्य, अन्य पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (UR, OBC & EWS) के पुरुष अभ्यर्थी (Male Candidate) ₹ 1350/- , अनुसूचित जाति अनुसूचित आवेदन शुल्क जनजाति (एससी एसटी) ₹ 1100/-, समस्त श्रेणी (UR, OBC, SC, ST & EWS) के महिला अभ्यर्थी (Female Candidate) के लिए ₹ 1100/- होगा । अभ्यर्थी के पास वैध मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी होना आवश्यक है। ओटीपी एवं रजिस्ट्रेशन विवरण रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

आफलाइन आवेदन

निदेशक सेवायोजन एवं प्लेसमेंट, CSA कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, vkyadu@gmail.com व्हाट्सएप संपर्क-7376105454, कानपुर- 208002/ निदेशक, जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड मॉस कम्युनिकेशन www.jimmckanpur.ac.in, Mail ID -dr.upendrayodhya@gmail.com, व्हाट्सएप संपर्क-9415228228, पता-620, डब्ल्यू ब्लाक, साकेत नगर, कानपुर 208014, कार्यालय में 17 मई 2023 सायं 5 बजे तक हार्डकापी, बैंक ड्राफ्ट के साथ। आफलाइन आवेदन शुल्क रुपये ₹ 1500/- बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से।

प्रवेश परीक्षा तिथि व केंद्र

बृहस्पतिवार 1 जून 2023, 1.अयोध्या, 2.आगरा, 3.बरेली, 4.बांदा, 5.कानपुर, 6.मेरठ, 7.वाराणसी, 8.आजमगढ़, 9.झाँसी, 10.लखनऊ (परीक्षा सेंटर सिटी क्रम 30 व 31 मई 2023 को आयोजित, उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-UPCATED 2023 के क्रमानुसार ही चुनें)

PG Diploma in Agri-Journalism & Science Communication- कृषि पत्रकारिता एवं विज्ञान संचार स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम की आवश्यकता, उपादेयता एवं कैरियर संभावनाएं

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की अनुशंसानुसार कृषि विश्वविद्यालयों व संस्थानों में संचालित एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रमों के आलोक में आधुनिक स्वरूप प्रदान करते हुए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के कुलपति प्रो (डॉ) डीआर सिंह, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर और आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति प्रो (डॉ) बिजेंद्र सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा के कृषि ज्ञान प्रबंधन निदेशालय (DKMA-PUSA New Delhi) पैनल-एडिटर, गोबिंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के पैनल एडिटर और जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजेंट एंड मॉस कम्युनिकेशन के निदेशक प्रो (डॉ) उपेंद्र के मार्गदर्शन में अभिनव “एग्रीकल्चर एक्सटेंशन माडर्नाइजेशन एंड मल्टीमीडिया कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (AEMMCSDP)” के तहत इस एग्री-कारपोरेट सेक्टर रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रम संचालन का निर्णय सीएसएयू कानपुर और जागरण एजुकेशन फाउंडेशन ने लिया है।

प्रयास है कि इस अभिनव पाठ्यक्रम के माध्यम से मल्टीमीडिया टीवी, न्यू रेडियो, वेब रेडियो, पॉड कास्टिंग, वायस ओवर व यूट्यूब आदि न्यू मीडिया विधाओं में पारंगत कृषि विज्ञान संचारकों की नई पीढी तैयार हो सके। सरकारी-पब्लिक सेक्टर, बैंकिंग और प्राइवेट सेक्टर के कारपोरेट जगत में रूरल-एग्री कम्युनिकेशन, पीआर व पत्रकारिता सेक्टर की तेजी से बढ़ती मांग के अनुसार दक्ष प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। विश्वास है कि यह प्रशिक्षु भारत सरकार व राज्य सरकारों के कृषि व ग्राम्य प्रतिष्ठानों, ग्राम्य प्राथमिकता वाली कारपोरेट कम्युनिकेशन एवं वैश्विक पीआर सर्विसेज के साथ ही केंद्र सरकार के स्टार्ट अप प्रोग्रामों का लाभ उठाने में सक्षम हों, ताकि खुद के स्टार्टअप खड़े कर रोजगार प्रदाता भी बन सकें।

Click the link to apply

https://www.jimmckanpur.ac.in/admission-form-post-graduate-diploma-in-agri-journalism-science-communication-course-code-ajs/

Click the link to pay

https://www.jimmckanpur.ac.in/make-payment-for-post-graduate-diploma-in-agri-journalism-science-communication-course-code-ajs/

Leave a Reply